डाबर के प्रोमोटर्स ने ब्लॉक डील के जरिए 1 फीसदी हिस्सा बेचा
एफएमसीजी (FMCG) की घरेलू दिग्गज कंपनी डाबर इंडिया ने जानकारी दी की कंपनी के प्रोमोटर्स बर्मन फैमिली ने करीब 1 फीसदी की हिस्सेदारी बेची है। कंपनी ने यह हिस्सेदारी खुले मार्कट के जरिए बेची है। कंपनी का हिस्सा बिक्री का मकसद फंड जुटाना था।