ल्यूपिन का ब्राजील में 9 ब्रांड्स के अधिग्रहण के लिए करार
दवा कंपनी ल्यूपिन ने एक्सचेंज को जानकारी दी कि उसकी ब्राजील की सब्सिडियरी ने उत्पाद अधिग्रहण के लिए करार किया है। कंपनी 9 उत्पादों का अधिग्रहण बॉश हेल्थ कंपनीज इंक (Bausch Health Companies Inc) से करेगी।