केपीआईटी (KPIT) टेक्नोलॉजी के साथ रेनो ग्रुप का रणनीतिक करार
फ्रांस की ऑटो ग्रुप कंपनी रेनो (Renault) ने केपीआईटी (KPIT) टेक्नोलॉजी के साथ रणनीतिक करार का ऐलान किया है। रेनो ने सॉफ्टवेयर सहयोगी के लिए करार किया है। रेनो ने नेक्स्ट जेनरेशन सॉफ्टवेयर डिफाइन्ड व्हीकल यानी एसडीवी (SDV) प्लैटफॉर्म के लिए रणनीतिक करार किया है।