शेयर मंथन में खोजें

एक्सपर्ट संदीप जैन से जानें 2 दमदार शेयर जो देंगे डायनामिक रिटर्न!

ट्रेड स्क्रिप्ट ब्रोकिंग के निदेशक संदीप जैन से जानें 2 धमाकेदार शेयर जो दिलाएँगे जबरदस्त रिटर्न?

 संदीप जैन का कहना है कि भारतीय शेयर बाजार में कुछ ऐसे सेक्टर और कंपनियाँ हैं जो न सिर्फ स्थिरता प्रदान करती हैं, बल्कि दीर्घकालिक निवेश के लिए एक मजबूत आधार भी बनती हैं। इनमें से एक प्रमुख नाम है Vesuvius India, जो refractory goods बनाती है और धातु उद्योग से जुड़ी है। यह एक पुरानी और प्रतिष्ठित MNC कंपनी है, जिसकी बुनियाद और प्रबंधन दोनों ही मजबूत हैं। इसके मूलभूत आंकड़े (fundamentals) बेहद अच्छे हैं और पिछले तीन वर्षों में इसका Return on Capital Employed (ROCE) करीब 21% रहा है, जो एक स्थिर और मजबूत प्रदर्शन को दिखाता है। Serum Life (RPG Lifesciences) भी एक दिलचस्प कंपनी है, जिसका फेस वैल्यू 8 रुपये है जो बाजार में दुर्लभ है। कंपनी के उत्पाद नेफ्रोलॉजी, रूमेटोलॉजी, ऑन्कोलॉजी, गैस्ट्रोएंटेरोलॉजी और पेन मैनेजमेंट जैसे क्षेत्रों में फैले हुए हैं। International Travel House, जो ITC समूह से जुड़ी है, यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में एक आकर्षक अवसर प्रस्तुत करती है। भारत में उपभोक्ता खर्च, GST सुधार और आयकर कटौती जैसी नीतियों से पर्यटन और आतिथ्य क्षेत्र में तेजी आने की संभावना है। यह स्टॉक फिलहाल अपने निचले स्तरों के करीब है, जिससे इसमें डाउनसाइड रिस्क सीमित दिखता है।


(शेयर मंथन, 15 अक्टूबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख