Midcap Vs Smallcap Stocks : 2024 में मिडकैप और स्मॉलकैप में अब कितना बचा है दम
Expert Shomesh Kumar : मिडकैप इंडेक्स को 47000 के आसपास आकर रुकना चाहिए। इसके बाद इसका फिर से आकलन करेंगे। इसमें ट्रेंड टूटने का अंदेशा 45700-45800 के स्तर के आसपास होगा। स्मॉल कैप में 18000 के स्तर के ऊपर निकलने पर नयी तेजी की उम्मीद बनेगी।