शेयर मंथन में खोजें

सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) ने किये तरजीही शेयर जारी

सैटिन क्रेडिटकेयर (Satin Creditcare) ने घोषणा की है कि कंपनी ने 25 करोड़ रुपये मूल्य के गैर परिवर्तनीय, प्रतिदेय और संचयी तरजीही शेयर जारी किये हैं।

कंपनी ने 12.10% कूपन दर और लगभग 5 साल बाद प्रतिदेय ये तरजीही शेयर कार्वी कैपिटल को जारी किये हैं।
बीएसई में सैटिन क्रेडिटकेयर का शेयर सोमवार को 431.35 रुपये पर बंद होकर आज मामूली बढ़त के साथ 438.20 रुपये पर खुला और 443.70 रुपये के उच्च स्तर तक चढ़ा। करीब पौने 3 बजे बीएचईएल के शेयर में 9.90 रुपये या 2.30 की गिरावट के साथ 421.55 रुपये पर सौदे हो रहे हैं। इसके अलावा पिछले 52 हफ्तों की अवधि में यह 489.70 रुपये तक चढ़ा और 264.00 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। (शेयर मंथन, 14 जून 2016)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख