मंगलवार को जुबिलेंट लाइफ (Jubilant Life) के निदेशक मंडल की बैठक हुई।
इस बैठक में जुबिलेंट बायोसिस के 10 रुपये प्रति वाले 18,66,20,000 वैकल्पिक रूप से परिवर्तनीय गैर-संचयी प्रतिदेय तरजीही शेयरों (12%) के अधिग्रहण के प्रस्ताव को मंजूरी दी गयी। शेयरों के इस सौदे का कुल मूल्य 186.62 करोड़ रुपये है। जुबिलेंट बायोसिस का टर्नओवर वित्त वर्ष 2015-16 में 58.84 करोड़ रुपये रहा था।
बीएसई में जुबिलेंट लाइफ का शेयर मंगलवार के 704.45 रुपये के बंद स्तर की तुलना में आज बढ़त के साथ 715.00 रुपये पर खुला। 718.80 रुपये के उच्च स्तर पर पहुँचने के बाद से इसमें गिरावट का रुख जारी है। करीब पौने 1 बजे जुबिलेंट लाइफ का शेयर 3.55 रुपये या 0.50% की बढ़त के साथ 708.00 रुपये पर चल रहा है। (शेयर मंथन, 08 फरवरी 2017)
Add comment