शेयर मंथन में खोजें

टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इलेक्ट्रिक बसों के निर्यात की योजना

घरेलू स्तर पर 6 राज्य परिवहन कंपनियों से आपूर्ति ठेके मिलने के बाद अब टाटा मोटर्स (Tata Motors) की इलेक्ट्रिक बसों के निर्यात की योजना है।

टाटा मोटर्स की निर्यात के लिए सार्क देशों पर विशेष नजर है। बता दें कि रविवार को कंपनी ने लखनऊ सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज (Lucknow City Transport Services) को 40 इलेक्ट्रिक बसों की आपूर्ति की है, जिनकी कीमत प्रति 1 करोड़ रुपये है।
टाटा मोटर्स को लखनऊ, जम्मू, कोलकाता, इंदौर, जयपुर और गुवाहाटी में कुल 255 बसों की आपूर्ति का ठेका मिला है। कुल मिलाकर टाटा मोटर्स ने 10 शहरों में बसों की कुल आवश्यकता की 62% आपूर्ति के लिए निविदाओं में कामयाबी हासिल की है।
टाटा मोटर्स देश में अगले पाँच वर्षों में इलेक्ट्रिक वाहनों के विकास को लेकर आक्रामक है। कारोबारी वाहन क्षेत्र में 51-52% हिस्सेदारी वाली टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में भी अपनी अचछी बाजार हिस्सेदारी बनाये रखना चाहती है।
उधर बीएसई में टाटा मोटर्स का शेयर 151.30 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में हल्की कमजोरी के साथ 150.50 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 145.80 रुपये के निचले स्तर तक फिसला है। पौने 11 बजे के करीब यह 2.25 रुपये या 1.49% कमजोरी के साथ 149.05 रुपये पर चल रहा है। वहीं पिछले 52 हफ्तों की अवधि में कंपनी का शेयर 382.40 रुपये तक ऊपर गया, जबकि नीचे की तरफ 141.90 रुपये तक फिसला है। (शेयर मंथन, 11 फरवरी 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"