शेयर मंथन में खोजें

हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) की मुनाफे में 35% बढ़त, शेयर उछला

वर्ष दर वर्ष आधार पर चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में देश की निजी क्षेत्र में सबसे बड़ी डेयरी कंपनी हैटसन एग्रो (Hatsun Agro) के मुनाफे में 35% और कुल आमदनी में 16% की बढ़ोतरी दर्ज की गयी।

पिछले कारोबारी साल की अप्रैल-जून तिमाही में 37.85 करोड़ रुपये के मुकाबले कंपनी ने 51.19 करोड़ रुपये का मुनाफा कमाया। वहीं इसकी कुल आमदनी 1,236 करोड़ रुपये से बढ़ कर 1,432 करोड़ रुपये की रही।
कंपनी ने कल बाजार बंद होने के बाद वित्तीय नतीजे घोषित किये थे, जिनका असर आज इसके शेयर पर देखने को मिल रहा है। बीएसई में हैटसन एग्रो का शेयर 704.40 रुपये के पिछले बंद स्तर की तुलना में मजबूती के साथ 749.00 रुपये पर खुल कर अभी तक के कारोबार में 774.90 रुपये के ऊपरी स्तर तक चढ़ा है, जो इसके पिछले एक महीने का भी शिखर है।
पौने 12 बजे के करीब कंपनी का शेयर 48.20 रुपये या 6.84% की बढ़ोतरी के साथ 752.60 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार की पूँजी 11,452.19 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 802.55 रुपये और निचला स्तर 568.15 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 19 जुलाई 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख