शेयर मंथन में खोजें

इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट

देश की दूसरी सबसे बड़ी गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस (Indiabulls Housing Finance) के शेयर में 5% से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल रही है।

बुधवार को हुई इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस की वार्षिक आम बैठक में कंपनी के शेयरधारकों ने चालू वित्त वर्ष में 1.5 लाख रुपये के गैर-परिवर्तनीय डिबेंचर (Non-Convertible Debentures) जारी करने के विशेष प्रस्ताव को मंजूरी दे दी।
इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस इन डिबेंचरों को प्राइवेट प्लेसमेंट आधार पर जारी करेगी।
दूसरी ओर बाजार में गिरावट के बीच आज इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस के शेयर में कमजोरी दिख रही है। बीएसई में इंडियाबुल्स हाउसिंग फाइनेंस का शेयर 457.05 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 433.90 रुपये पर खुल कर 421.10 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है, जो इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर है।
करीब सवा 10 बजे यह 24.05 रुपये या 5.26% की गिरावट के साथ 433.00 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 18,492.58 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 1,294.75 रुपये और निचला स्तर 421.10 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख