शेयर मंथन में खोजें

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) 50,000 करोड़ रुपये तक बढ़ा सकेगी शेयर पूँजी

वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea) को अधिकृत शेयर पूँजी 50,000 करोड़ रुपये तक बढ़ाने के लिए शेयरधारकों की मंजूरी मिल गयी है।

मंगलवार को आयोजित कंपनी की वार्षिक आम बैठक में 92% से अधिक शेयरधारकों द्वारा इस प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गयी। बढ़ी हुई अधिकृत शेयर पूँजी से कंपनी को अतिरिक्त पूँजी जुटाने की मिलेगी। कंपनी की मौजूदा अधिकृत शेयर पूँजी सीमा 30,293 करोड़ रुपये है।
शेयर पूँजी में वृद्धि के प्रस्ताव से पहले वोडाफोन आइडिया को 25,000 करोड़ रुपये के राइट्स इश्यू के लिए मंजूरी मिली हुई है। इसके लिए कंपनी अतिरिक्त शेयर जारी करेगी। शेयरधारकों ने भारती इन्फ्राटेल और इंडस टावर के साथ वोडाफोन आइडिया के उस प्रस्तावित सौदे को भी मंजूरी दे दी, जिसके तहत यह इंडस टावर में 11.15% हिस्सेदारी बेचेगी।
दूसरी ओर बीएसई में वोडाफोन आइडिया का शेयर 5.01 रुपये के पिछले बंद भाव के मुकाबले 4.98 रुपये पर खुल कर अभी तक के सत्र में 4.93 रुपये के निचले स्तर तक गिरा है। करीब साढ़े 12 बजे यह 0.02 रुपये या 0.40% की गिरावट के साथ 4.99 रुपये पर चल रहा है। इस भाव पर कंपनी की बाजार पूँजी 14,310.22 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 32.01 रुपये और निचला स्तर 4.83 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 29 अगस्त 2019)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख