पावर मैक प्रोजेक्ट्स को 1034 करोड़ रुपये के 3 ऑर्डर मिले
पावर मैक प्रोजेक्ट्स (पावर मैक) को तीन प्रोजेक्टस हासिल हुए हैं। कंपनी को मिले 3 प्रोजेक्टस में एक प्रोजेक्ट्स अदानी ग्रुप से जुड़ा हुआ है। कंपनी को मिले ऑर्डर्स की कुल वैल्यू 1,034 करोड़ रुपये है।