नतीजों के बाद मारुति में निवेश घटाने की सलाह दी आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने
देश की प्रमुख कार कंपनी मारुति सुजुकी के तिमाही कारोबारी नतीजों में मार्जिन से निराशा और मूल्यांकन खिंचे होने की बात कहते हुए ब्रोकिंग फर्म आईसीआईसीआई डायरेक्ट ने इस शेयर में निवेश घटाने की सलाह दी है।