मैक्स फाइनेंशियल, मैक्स लाइफ और मित्सुई ने आपसी सहमति से रद्द किया करार
मैक्स फाइनेंशियल (Max Financial) इसकी सहायक कंपनी मैक्स लाइफ (Max Life) और जापान की बीमा कंपनी मित्सुई सुमितोमो (Mitsui Sumitomo) ने आपसी सहमति से अगस्त में किया गया करार रद्द कर दिया है।