बेन कैपिटल ने ऐक्सिस बैंक में 0.7% हिस्सेदारी बेची
अमेरिका की प्राइवेट इक्विटी कंपनी बेन कैपिटल ने निजी क्षेत्र के ऐक्सिस बैंक में 0.7% हिस्सेदारी बेची है। बेन कैपिटल ने यह हिस्सेदारी खुले बाजार के जरिए बेची है। बेन कैपिटल ने हिस्सा बिक्री कर 2178 करोड़ रुपये जुटाए हैं। बेन कैपिटल अपनी सहयोगी कंपनियां बीसी (BC) एशिया इन्वेस्टमेंट्स-III, बीसी (BC) एशिया इन्वेस्टमेंट्स-VII और इंटीग्रल इन्वेस्टमेंट्स साउथ एशिया -IV के जरिए ऐक्सिस बैंक में तीन चरणों में हिस्सेदारी बेची है।