विंड पावर की बिक्री के लिए ग्रिडको का एसईसीआई के साथ करार
सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया ने ग्रिडको यानी जीआरआईडीसीओ (GRIDCO ) के साथ पावर सेल एग्रीमेंट यानी पीएसए (PSA) किया है। सोलर एनर्जी कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया यानी एसईसीआई (SECI) 600 मेगा वाट विंड एनर्जी आपूर्ति करेगी। यह आपूर्ति ओडिशा की ट्रांसमिशन कंपनी ग्रिडको को करेगी। यह जानकारी नई ऐवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय ने दी है।