विप्रो के बायबैक को शेयरधारकों से मंजूरी मिली
आईटी (IT) कंपनी विप्रो के शेयरधारकों से शेयर बायबैक को मंजूरी मिली है। शेयरधारकों से 12000 करोड़ रुपये के शेयर बायबैक को मंजूरी मिल चुकी है। एक्सचेंज को साझा की गई जानकारी में स्क्रूटनाइजर रिपोर्ट
के मुताबिक इसकी जानकारी मिली है। विप्रो बोर्ड ने 26.96 करोड़ शेयरों के बायबैक को मंजूरी मिली है। कंपनी 445 रुपये प्रति शेयर पर बायबैक करेगी।