ल्यूपिन को यूएसएफडीए से दो दवाओं की अर्जी को मंजूरी मिली
दवा कंपनी ल्यूपिन को अमेरिकी ड्रग रेगुलेटर यानी यूएसएफडीए (USFDA) से दवा की अर्जी को मंजूरी मिली है। दवा की अर्जी के लिए यह मंजूरी सब्सिडियरी नोबेल लेबोरेट्रीज इंक को मिली है जो न्यू जर्सी के समरसेट में स्थित है।