सिरका पेन्ट्स इंडिया का ओआईकेओएस (OIKOS) के साथ एक्सक्लूसिव करार
सिरका पेन्ट्स इंडिया लिमिटेड यानी एसपीआईएल (SPIL) ने तय शर्तों के साथ ओआईकेओएस (“OIKOS”) के साथ एक्सक्लूसिव करार का ऐलान किया है। आपको बता दें कि OIKOS इटली की एक नामी पेन्ट कंपनी है जो डेकोरेटिव और सॉलिड कलर का कारोबार करती है।