व्हील आपूर्ति के लिए आरके फोर्जिंग और टीटागढ़ वैगन्स एल-1 बिडर घोषित
रामकृष्ण फोर्जिंग और टीटागढ़ वैगन्स के कंसोर्शियम ने फोर्ज्ड व्हील के उत्पादन और आपूर्ति के लिए सबसे कम बोली लगाई है। यह फोर्ज्ड व्हील भारतीय रेलवे को आपूर्ति किया जाना है। आपको बता दें कि रामकृष्ण फोर्जिंग रोल्ड, फोर्ज्ड और मशीन उत्पादों के निर्माण से जुड़े कारोबार में है।