शेयर मंथन में खोजें

सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) बीएसई स्टार एमएफ पर बतौर वितरक हुआ पंजीकृत

सिटी यूनियन बैंक (City Union Bank) बीएसई स्टार म्यूचुअल फंड (BSE Star Mutual Fund) प्लेटफॉर्म पर म्यूचुअल फंड वितरक (Mutual Fund Distributor) के रूप में पंजीकृत हुआ है।

बैंक वेब आधारित प्लेटफॉर्म के जरिये देश में म्यूचुअल फंड इकाइयों के वितरण और रिडम्पशन करेगा। हालाँकि अभी इसका संचालन शुरू नहीं किया गया है। बैंक के मुताबिक उचित समय पर इसका संचालन शुरू किया जायेगा।
बीएसई में सिटी यूनियन बैंक का शेयर 205.95 रुपये के पिछले बंद स्तर के मुकाबले आज मजबूती के साथ 217.00 रुपये पर खुला। करीब 11 बजे तक कमजोर स्थिति में रहने के बाद बैंक के शेयर में कमजोरी देखने को मिली।
करीब 12 बजे बैंक के शेयरों में 0.75 रुपये या 0.36% की कमजोरी के साथ 205.20 रुपये के भाव पर सौदे हो रहे हैं। इस भाव पर सिटी यूनियन बैंक की बाजार पूँजी 15,071.96 करोड़ रुपये है। वहीं इसके पिछले 52 हफ्तों का शिखर 220.25 रुपये और निचला स्तर 157.00 रुपये रहा है। (शेयर मंथन, 08 जुलाई 2019)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"