दैनिक चार्ट पर तेजी की कैंडल आगे तेजी बने रहने का दे रही संकेत : श्रीकांत चौहान, कोटक सिक्योरिटीज
कोटक सिक्योरिटीज (Kotak Securities) में इक्विटी रिसर्च के प्रमुख श्रीकांत चौहान के मुताबिक गुरुवार को बेंचमार्क सूचकांकों में तीव्र रैली आयी, जिसके बाद निफ्टी 446 अंक ऊपर, जबकि सेंसेक्स में 1436 अंकों की तेजी दर्ज की गयी।