शेयर मंथन में खोजें

श्नाइडर इलेक्ट्रिक की नई इकाई पर 300 करोड़ रुपये निवेश की योजना

श्नाइडर इलेक्ट्रिक की कारोबार विस्तार की योजना है। कारोबार विस्तार के तहत कंपनी तेलंगाना में अपनी दूसरी इकाई लगा रही है।

 कंपनी की इस नए इकाई पर करीब 300 करोड़ रुपये निवेश की योजना है। कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी निदेशक ने यह जानकारी दी। कंपनी की यह नई फैक्ट्री जीएमआर (GMR) इंडस्ट्रियल पार्क में लगाई जाएगी। यह फैक्ट्री 18 एकड़ जमीन पर बनाई जाएगी। कंपनी के मुताबिक यह निवेश अपने प्रतिबद्धता को पूरा करने के वादे के तहत किया गया है। कंपनी हैदराबाद को देश के नामी मैन्युफैक्चरिंग हब के तौर पर विकसित करने की दिशा में काम कर रही है। कंपनी के नए इकाई पर 300 करोड़ रुपये के निवेश से करीब 1000 रोजगार के नए मौके पैदा होंगे। कंपनी की यह इकाई देशभर में सबसे बड़ी होगी। राज्य के आईटी और उद्योग मंत्री केटी रामा राव ने कहा कि यह फैक्ट्री राज्य की अर्थव्यवस्था में अहम भूमिका निभाएगा। साथ ही इससे राज्य में निवेश को भी बढ़ावा मिलेगा। केटी रामा राव के मुताबिक भारत अर्थव्यवस्था के पावरहाउस की तरह तरक्की कर रहा है ऐसे में अवसरों की कोई कमी नहीं है। यह फैक्ट्री न केवल उद्योग जगत की जरुरतों को पूरा करेगा बल्कि आय के नए मौके भी उपलब्ध कराएगा।

 

(शेयर मंथन 30 सितंबर, 2022)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"