शेयर मंथन में खोजें

सेंसेक्स-निफ्टी (Sensex-Nifty) 200 एसएमए के नीचे अटके तो बढ़ेगा खतरा

राजीव रंजन झा : मंगलवार को बाजार की उठापटक ने भारतीय शेयर बाजार (Indian stock market) में 13 जून से शुरू हुई वापस उछाल (pull back) के और आगे जाने पर सवालिया निशान लगा दिये हैं।
इस वापस उछाल के बारे में बीते शुक्रवार को ही निफ्टी (Nifty) के लिए लिखा था कि “5477-6229 की 50% वापसी के स्तर 5853 पर नजर रखी जा सकती है।” यह लक्ष्य सोमवार को ही पूरा हो गया था। लेकिन सोमवार को जिस तरह से बाजार ने निचले स्तरों से सँभलने के बाद मजबूती दिखायी, उससे लगा कि शायद यह वापस उछाल कुछ और आगे जाने की संभावना रखती है।
इसीलिए मैंने लिखा था कि 5853 पार होने के बाद करीब 5900-5950 के स्तरों तक की उम्मीद रखी जा सकती है। लेकिन कल मंगलवार को निफ्टी ने कमजोर शुरुआत की और उसके बाद जब सँभला तो 5853 से ज्यादा आगे नहीं चढ़ सका। यह 5863 तक जाते-जाते ही हाँफ गया और फिर से कमजोर हो गया। अंत में यह 5814 पर बंद हुआ। यह इस बात का संकेत है कि निफ्टी 5477-6229 की 50% वापसी के ऊपर टिक नहीं पा रहा है। इसलिए अब नजर इस बात पर होगी कि यह इस संरचना में 61.8% वापसी के स्तर 5765 का कितना सम्मान रखता है।
इसी तरह सेंसेक्स (Sensex) भी अप्रैल की तलहटी 18,144 से मई के शिखर 20,444 की 50% वापसी यानी 19,294 के ऊपर सोमवार को बंद होने के बाद कल वापस इसके नीचे फिसल गया। इसलिए अब सेंसेक्स के लिए भी यह वापस उछाल आगे बढ़ने की उम्मीद तभी बनेगी, जब यह 19294 के ऊपर लौट कर मजबूती दिखाये। दूसरी ओर इसके लिए तात्कालिक सहारा इस संरचना में 61.8% वापसी के स्तर 19,023 पर रहेगा।
अगर सेंसेक्स-निफ्टी की मई-जून की गिरावट की वापसी की संरचना भी देखें, तो कल की कमजोरी के बाद तस्वीर अच्छी नहीं लग रही। दरअसल सेंसेक्स 20,444 से 18,766 तक की गिरावट के बाद इसकी 23.6% वापसी (19,162) के ऊपर तो निकला, लेकिन 38.2% वापसी (19,407) से पहले ही 19,384 पर अटक गया। ऐसे में अगर यह 19,162 से नीचे फिसलता नजर आया तो बीते चार सत्रों में जो वापस उछाल नजर आयी थी, वह खतरे में पड़ जायेगी।
निफ्टी की यह संरचना तो और भी कमजोर लग रही है। निफ्टी मई के शिखर 6229 से जून की तलहटी 5683 की वापसी में 38.2% के स्तर 5892 के करीब भी नहीं पहुँच सका और पहले ही 5863 से लौट गया। इतना ही नहीं, कल इस संरचना में निफ्टी ने 23.6% वापसी यानी 5812 को कुछ देर के लिए काटा भी और अंत में इसके ठीक ऊपर 5814 पर बंद हुआ। इसलिए अगर यह 5814 से नीचे फिसलने लगा तो इसे कमजोरी का संकेत मानना होगा।
मौजूदा वापस उछाल में निफ्टी ने 200 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) के ऊपर तीन दिन गुजारे हैं। लेकिन कल निफ्टी ठीक इसके ऊपर आ कर टिक गया है। अभी 200 एसएमए 5801 पर है। इस लिहाज से भी 5800 से नीचे फिसलना निफ्टी के लिए शुभ नहीं होगा। अगर आने वाले दिनों में सेंसेक्स और निफ्टी 200 एसएमए के नीचे जाकर कमजोर होते नजर आये तो अप्रैल की तलहटी को फिर से छूने की काफी संभावना बन जायेगी।
लेकिन फिलहाल आज के लिए 5790, 5770 और उसके बाद 5750 पर सहारा मिलने की एक उम्मीद रहेगी। इस हफ्ते 5750 के नीचे जाने पर बाजार में फिर से घबराहट दिखने लगेगी। दूसरी ओर अगर यह 5863 के ऊपर निकलता नजर आये तो आज या अगले एक-दो दिनों में फिर से 5900 और 5950 के लक्ष्यों का ध्यान रखा जा सकता है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 19 जून 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"