शेयर मंथन में खोजें

अभी बाजार में छोटी उछाल को नजरअंदाज करना बेहतर

राजीव रंजन झा : मंगलवार को मेरा यह अनुमान गलत हो गया कि बाजार सुबह से ही दबाव में रहेगा।
मैंने मंगलवार की सुबह लिखा था कि “अगर निफ्टी (Nifty) ने कल का निचला स्तर 5718 तोड़ा या इसके नीचे ही खुला तो 5689 तक गिरने में इसे समय नहीं लगेगा।” निफ्टी ने सुबह में थोड़ी कमजोरी तो दिखायी और 5718 के नीचे गया भी, लेकिन 5701 के निचले स्तर से पलट गया। हालाँकि मैंने 50 दिनों के सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) का जिक्र आखिरी उम्मीद के रूप में किया था और वाकई ठीक वहीं से सहारा मिला। निफ्टी ने 50 एसएमए के स्तर 5703 के एकदम पास से सहारा लिया।
दूसरी ओर मैंने यह भी लिखा था कि “अगर यह किसी भी वजह से 5755 के ऊपर जाने लगे तो आज के कारोबार में कमजोरी की धारणा से अलग हटना पड़ेगा।” निफ्टी 5755 पार करने के बाद मंगलवार को 5786 तक चढ़ा। इस तरह मंगलवार को भारतीय बाजार ने सुबह-सुबह जरूर कुछ छकाया, लेकिन उसके बाद वही करता नजर आया, जिसका संकेत चार्ट दे रहे थे।
खैर, अब बुधवार की छुटटी के बाद गुरुवार के लिए किन स्तरों का खास ध्यान रखा जाये? सबसे पहले तो यह कि निफ्टी 5800 पार करता है या नहीं। यही वह स्तर है, जो पिछले हफ्ते एक मजबूत सहारे का काम कर रहा था। साथ में 30 सितंबर को निफ्टी 5810-5819 के दायरे में बने एक छोटे अंतराल (गैप) के साथ खुला था। इसलिए 5800-5820 का एक दायरा बन जाता है। अभी 20 एसएमए (5809) और 100 एसएमए (5808) भी इसी दायरे के अंदर आ रहे हैं। अगर निफ्टी इस दायरे के ऊपर जाये तो आज के लिए थोड़ा और सकारात्मक रुझान बन सकता है।
लेकिन यह याद रखें कि 200 एसएमए इससे थोड़ा ही ऊपर 5839 पर है। इसलिए मेरा मानना है कि जिनका नजरिया केवल एकदिनी (इंट्राडे) कारोबार का नहीं है, उनके लिए बाजार में अभी छोटी-मोटी उछाल को नजरअंदाज करना ही बेहतर है। मंगलवार को लिखी अपनी यह बात दोहराना चाहूँगा कि “निफ्टी अब वापस सँभलने का प्रयास अगर करे भी तो इसे लगभग 5850 पर कड़ी बाधा मिलेगी। वहीं नयी तेजी की उम्मीदें तभी लगायी जा सकती हैं, जब यह 5900 के ऊपर निकल सके।” जो लोग एकदिनी कारोबार के अंदर कोई चाल पकड़ना चाहें, उनके लिए मैं बहुत भरोसे से ऐसे स्तर नहीं बता सकता जिसके ऊपर तेजी का नजरिया बने क्योंकि 10-20 अंकों के छोटे-छोटे फासले पर बाधाएँ नजर आ रही हैं।
आक्रामक कारोबारी 5800 के ऊपर जाने पर आज या कल तक 5870 तक की भी उम्मीद कर सकते हैं, लेकिन यह खतरे का खेल होगा। वहीं अगर यह 5750 के नीचे गया तो 5730 और फिर 5700 तक गिरने के आसार बनेंगे। इसका 5700 के नीचे जाना स्पष्ट संकेत होगा कि इसने फिर से गिरावट का रास्ता चुन लिया है।
दरअसल छोटी अवधि के लिए बाजार की स्थिति अभी कमजोर ही लग रही है। मौजूदा स्तर पर या 5800-5820 के दायरे में अटकने पर निफ्टी में कमजोरी जारी रहने के संकेत बनेंगे। बिकवाली सौदों में घाटा काटने (स्टॉप लॉस) की नौबत 5830 पार करने के बाद ही आयेगी, हालाँकि यह जोखिम उठाने की आपकी व्यक्तिगत क्षमता पर भी निर्भर करता है। ध्यान रखें कि मैं निफ्टी स्पॉट के स्तरों की चर्चा कर रहा हूँ। वायदा कारोबारी इन स्तरों के आधार पर बाजार की दिशा समझ कर अपने अनुकूल फैसले कर सकते हैं। घंटेवार चार्ट पर निफ्टी का सबसे ताजा शिखर 5917 पर है। इसके पार होने के बाद ही तेजी की उम्मीद करनी चाहिए।
मंगलवार को मैंने रिलायंस की भी चर्चा की थी और लिखा था कि “अभी इसके लिए 815 पर एक अच्छा सहारा बन सकता है।” इसका मंगलवार का निचला स्तर इसके एकदम पास 818 का रहा। आज अगर यह इस निचले स्तर को तोड़ दे तो इसमें कमजोरी बढ़ने का खतरा होगा। तब जैसा मैंने पहले लिखा था, अगले कुछ दिनों में इसके 795-790 तक फिसल जाने की गुंजाइश बन जायेगी। लेकिन अगर यह अभी 818 का स्तर बचाने में सफल रहे तो पहले करीब 824-825 और फिर 830-832 तक जाने की उम्मीद की जा सकती है। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 03 अक्टूबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"