शेयर मंथन में खोजें

टूट गयी बाजार की चाल, निफ्टी (Nifty) गिर सकता है 5500 तक

राजीव रंजन झा : यह कहने में कोई संकोच बाकी नहीं कि भारतीय शेयर बाजार की चाल टूटने के स्पष्ट संकेत हैं और यहाँ से आखिरी गेंद पर छक्का लगने जैसी कोई बात ही बाजार को तीखी गिरावट से बचा सकती है।
पिछले हफ्ते मैंने कई बार लिखा था और कल सोमवार की सुबह भी लिखा था कि निफ्टी (Nifty) के लिए 5800 के नीचे जाना बाजार के लिए खतरनाक होगा। कल 5800 का स्तर टूटना बाजार पर भारी पड़ा और इस स्तर के नीचे जाने पर निफ्टी 5718 तक फिसल गया। साथ में मैंने 5750 पर सहारा मिलने की गुंजाइश का भी जिक्र किया था। कल के एकदिनी (इंट्राडे) चार्ट को देखें तो स्पष्ट हो जायेगा कि दोपहर में इसने 5750 के पास कई बार सहारा लिया, लेकिन जब यह सहारा टूटा तो बाजार और लुढ़कता चला गया।
फिलहाल निफ्टी के चार्ट पर तस्वीर कतई अच्छी नहीं लग रही। यह 19 सितंबर से अब तक लगभग हर दिन निचला शिखर और निचली तलहटी बनाता जा रहा है, केवल 26 सितंबर के अपवाद को छोड़ कर। इसने 200 दिनों का सिंपल मूविंग एवरेज (एसएमए) बीते शुक्रवार को ही तोड़ दिया था। अब तो यह 200 एसएमए की तुलना में 100 अंक से भी ज्यादा नीचे आ चुका है।
छोटी अवधि के मूविंग एवरेज देखें तो यह पिछले हफ्ते 10 एसएमए से खिलवाड़ करने और इस पर बाधा महसूस करने के बाद अब साफ तौर पर इससे काफी नीचे आ चुका है। इस समय 10 एसएमए 5898 पर है। कल इसने 20 एसएमए (5797) को भी तोड़ दिया।
अब अगर निफ्टी के लिए एक उम्मीद बची है 50 एसएमए के स्तर 5709 पर। लेकिन अगर यह इसके आसपास थोड़ा सहारा लेता भी है, तो यह देखना पड़ेगा कि 200 एसएमए को फिर से पार कर पाता है या नहीं। अगर अगले कुछ दिनों में इसने 200 एसएमए के ऊपर लौटने के बदले 50 एसएमए को निर्णायक ढंग से काट दिया तो बाजार में कमजोरी बढ़ जायेगी।
दरअसल निफ्टी अब वापस सँभलने का प्रयास अगर करे भी तो इसे लगभग 5850 पर कड़ी बाधा मिलेगी। वहीं नयी तेजी की उम्मीदें तभी लगायी जा सकती हैं, जब यह 5900 के ऊपर निकल सके। लेकिन यह मुकाम तो मौजूदा स्तर से करीब पौने दो सौ अंक दूर है।
अगर अगले कुछ हफ्तों की बात करें तो ऐसा लगता है कि निफ्टी अब मोटे तौर पर 5500 की ओर फिसलने की तैयारी में है। निफ्टी ने 28 अगस्त की तलहटी 5119 से 19 सितंबर के शिखर 6142 तक की जो उछाल भरी थी, उसमें 38.2% वापसी का स्तर 5751 कट चुका है। ऐसे में अब 50% वापसी यानी 5630 और 61.8% वापसी के स्तर 5509 को अगले स्वाभाविक लक्ष्यों के तौर पर देखा जा सकता है। हालाँकि ये लक्ष्य आने में अगले कुछ हफ्तों का समय लग सकता है, लेकिन अगर बाजार हड़बड़ी दिखा कर कुछ जल्दी ही वहाँ तक चला जाये तो मुझे कोई आश्चर्य नहीं होगा।
हमें यह भी याद रखना चाहिए निफ्टी ने 5 सितंबर को एक बड़ा ऊपरी अंतराल (राइजिंग गैप) 5460-5553 के दायरे में बनाया था। चूँकि 5119-6142 की 61.8% वापसी का स्तर 5509 इस दायरे के बीच में है, इसलिए यह भी माना जा सकता है कि निफ्टी उस अंतराल को पूरी तरह भरने की कोशिश कर सकता है, यानी 5460 तक जा सकता है।
खैर, अगर केवल आज के नजरिये से देखें तो संभव है कि बाजार सुबह से ही दबाव में रहे। अगर निफ्टी ने कल का निचला स्तर 5718 तोड़ा या इसके नीचे ही खुला तो 5689 तक गिरने में इसे समय नहीं लगेगा। गौरतलब है कि 10 सितंबर को निफ्टी ने जो ऊपरी अंतराल बनाया था, वह 5689-5738 के दायरे में था।
चूँकि कल निफ्टी इस दायरे के अंदर आ गया, इसलिए कल का निचला स्तर तोड़ने पर इस दायरे को पूरा भरने की संभावना प्रबल हो जायेगी। अगर यह 5689 से भी नीचे फिसला तो 5630 पर नजर जायेगी, जिसका जिक्र मैंने ऊपर किया है। यह 5119-6142 की उछाल की 50% वापसी का स्तर है।
दूसरी ओर अगर यह किसी भी वजह से 5755 के ऊपर जाने लगे तो आज के कारोबार में कमजोरी की धारणा से अलग हटना पड़ेगा। वैसी हालत में 5800 और 5840 के स्तरों तक सँभलना भी संभव हो सकता है। हालाँकि ऐसा होने लायक माहौल बाजार में दिख नहीं रहा है।
इस बीच बाजार के दिग्गज शेयर रिलायंस में भी दबाव बनता दिख रहा है। कल यह 819 तक फिसला और 822 पर बंद हुआ। अभी इसके लिए 815 पर एक अच्छा सहारा बन सकता है। लेकिन यह सहारा टूटने पर अगले कुछ दिनों में 795-790 तक फिसलने की गुंजाइश बन जायेगी। दूसरी ओर ऊपर इसके लिए 850 पार कर पाना बड़ा मुश्किल होगा। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 01 अक्टूबर 2013)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"