शेयर मंथन में खोजें

निफ्टी (Nifty) 6200 से नीचे जाने पर बढ़ेगी कमजोरी

राजीव रंजन झा : पिछले हफ्ते बुधवार 26 फरवरी की सुबह मैंने लिखा था कि अभी खतरे से बाहर नहीं है शेयर बाजार। 
फरवरी के पहले हफ्ते से ही बाजार में अच्छी चाल रहने के बावजूद एक बड़ी गिरावट का खतरा होने की आशंका मैंने जतायी थी। हालाँकि 26 फरवरी को और उसके बाद 28 फरवरी को भी बाजार ने अच्छी मजबूती दिखायी। अब मार्च के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार 3 मार्च को बाजार फिसल गया। बहाना बना यूक्रेन का विवाद।
मैंने 26 फरवरी के राग बाजारी में निफ्टी (Nifty) के लिए लिखा था कि “6244-6271 के बीच एक बाधा-क्षेत्र बन जाता है। गौरतलब है कि 27 जनवरी 2014 को निफ्टी ने 6186-6264 के बीच बड़े आकार का जो मंद अंतराल (गैप) बनाया है। वह भी इसी के आसपास है। कुल मिला कर ऐसा लगता है कि 6300 के ऊपर जाने पर ही निफ्टी में छोटी से मध्यम अवधि के लिए सकारात्मक रुझान बनने की उम्मीद जग सकेगी।”
बीते शुक्रवार को निफ्टी का ऊपरी स्तर 6283 और कल सोमवार को 6278 रहा। यानी मैंने जिस बाधा क्षेत्र का जिक्र किया था, उससे बस जरा ऊपर जा कर ही निफ्टी पलटा है। सकारात्मक रुझान मानने के लिए 6300 के ऊपर जाने की जो बात थी, वैसा करने में निफ्टी नाकाम रहा।
जनवरी-फरवरी में निफ्टी ने 6356 से 5933 तक की जो गिरावट दर्ज की थी, उसकी 80% वापसी के स्तर पर मैंने 6271 पर बाधा बतायी थी। यह बाधा निफ्टी ने कुछ अंकों से पार की और फिर नीचे आ गया। यही कहानी सेंसेक्स के चार्ट पर भी दिखती है। यह जनवरी के शिखर 21,410 से फरवरी की तलहटी 19,963 तक की गिरावट की 80% वापसी 20,121 से बस जरा ऊपर 21,141 तक जा कर पलटा है।
इस संरचना के आधार पर कहा जा सकता है कि 61.8% वापसी के स्तर को तोड़ना, यानी सेंसेक्स का 20,857 से नीचे और निफ्टी का 6193 के नीचे जाना छोटी अवधि में बाजार के लिए अच्छा संकेत नहीं होगा। अगर केवल आज के एकदिनी कारोबार के लिहाज से देखें तो 6210 के नीचे से ही कमजोरी का रुझान बनने लगेगा और यह रुझान 6200 के नीचे जाने पर पुख्ता हो जायेगा। वैसी स्थिति में अगला लक्ष्य लगभग 6150-6160 का होगा, हालाँकि बीच में 6180 पर एक हल्का सहारा मिल सकता है।
अगर निफ्टी आने वाले दिनों में 6150 से भी नीचे जाये तो बिकवाली का दबाव और गहरा सकता है। वहीं अगर अगले कुछ हफ्तों की बात करें तो मैंने 26 फरवरी को ही लिखा था कि 6100 के नीचे लौटने पर निफ्टी लगभग 5900 की ओर फिर से लौट सकता है।
बाजार के वापस सँभल जाने की सूरत क्या होगी? अगर निफ्टी 6200 के नीचे नहीं फिसले तभी ऐसी उम्मीद की जा सकेगी। लेकिन पक्के तौर पर भरोसा तो अब तभी बनेगा, जब यह 6415 पार करे। दरअसल अगर निफ्टी 6300 के ऊपर निकला भी तो ध्यान रखने की बात यह होगी कि साल 2008 से अब तक यह बारंबार लगभग 6300-6400 के आसपास अटकता रहा है। इसलिए मजबूती की उम्मीद 6300 पार करने पर नहीं, 6400 को ठीक से पार करने पर ही बनेगी। Rajeev Ranjan Jha
(शेयर मंथन, 04 मार्च 2014)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"