डिजिटल पेमेंट ट्रांजैक्शन में इजाफा, जनवरी 2025 तक 2,330 लाख करोड़ के हुए लेनदेन
देश में डिजिटल लेनदेन तेजी से बढ़ रहा है। यही वजह है कि डिजिटल लेनदेन में जोरदार उछाल देखने को मिल रही है। वित्त वर्ष 2024-25 में इस साल जनवरी तक यूपीआई समेत डिजिटल भुगतान लेनदेन रिकॉर्ड 18,120 करोड़ से ज्यादा का हो गया है। इस दौरान लेनदेन का मूल्य 2,330 लाख करोड़ रुपये को पार कर गया है। संसद में एक सवाल के जवाब में सरकार की तरफ से यह जानकारी साझा की गयी है।