शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

बीईएमएल के शेयरों में तेजी

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भारत अर्थ मूवर्स लिमिटेड (बीईएमएल) के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। आज के कारोबार में 405 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव सुबह 11.37 बजे करीब 7.34% की उछाल के साथ 398.35 रुपये पर है। कंपनी ने बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) को सूचित किया है कि इसे बैंगलोर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन की ओर से 150 मेट्रो कोच बनाने का ठेका हासिल हुआ है। 

एक सीमित दायरे में सेंसेक्स

11.15: मंगलवार की सुबह बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में संवेदी सूचकांक सेंसेक्स एक सीमित दायरे में ऊपर-नीचे हो रहा है। आज  सुबह सेंसेक्स की शुरुआत 9,590 पर हुई और तब से अब तक यह मात्र 110 अंकों के सीमित दायरे में है। इस समय यह कल के बंद स्तर से 78 अंक चढ़ कर 9,662 पर है। डीएलएफ में 7% की मजबूती है।

2950-3000 के ऊपर जाने की उम्मीद नहीं

अंबरीश बालिगा, वीपी, कार्वी स्टॉक ब्रोकिंग

आज सुबह भारतीय बाजारों की शुरुआत सपाट से सकारात्मक रह सकती है। एशियाई बाजारों के संकेत मिले-जुले हैं, जिसका शुरुआती कारोबार पर असर होगा। हो सकता है कि इसके बाद थोड़ी तेजी भी दिखे, लेकिन मध्यम अवधि की ऊपरी सीमा के पास जाते ही बिकवाली उभरेगी। बाजार में ज्यादा लोगों को उम्मीद नहीं है कि निफ्टी 2,950-3,000 के ऊपर जा सकता है। इसलिए लोग ऊँचे स्तरों का इंतजार नहीं करेंगे, पहले ही बिकवाली आ जायेगी।
फिलहाल बाजार को अमेरिका की राहत योजना का इंतजार है, जिसके आज रात सामने आने की उम्मीद है। उससे पहले बाजार में शायद ज्यादा हलचल नहीं हो। चुनाव सामने होने के चलते बाजारों में अनिश्चितता रहेगी, इसलिए हम छोटी अवधि में किसी बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं कर रहे हैं।

अब कितना नमक लगायेंगे विकास के अनुमानों पर!

राजीव रंजन झा

सरकार या आरबीआई की ओर से हाल में जब भी विकास दर के अनुमान सामने रखे गये, विश्लेषकों का एक बड़ा समूह मानता रहा कि इन अनुमानों को एक चुटकी नमक के साथ ही लेना चाहिए। कहने का मतलब यह कि इन आँकड़ों को पूरी तरह से पक्का नहीं माना जा सकता। लेकिन अब जिस तरह से सरकारी अनुमानों और विश्लेषकों के अनुमानों का फर्क बढ़ता जा रहा है, उसे देख कर कहना होगा कि शायद विश्लेषकों को अब अपनी चुटकी में नमक की मात्रा थोड़ी घटानी होगी।

अमेरिकी बाजारों में रहा मिला-जुला रुख

नयी अमेरिकी सरकार द्वारा लायी जा रही राहत योजना पर सीनेट में सोमवार को भी विचार-विमर्श जारी रहा। राहत योजना पर मतदान से ठीक पहले अमेरिकी शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। जहाँ डॉव जोंस में 9 अंकों की कमजोरी आयी, वहीं एसएंडपी सूचकांक में हल्की बढ़त दर्ज की गयी। आज मंगलवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों में हरियाली दिख रही है। नयी अमेरिकी सरकार द्वारा लायी जा रही 827 अरब डॉलर की योजना पर सहमति बनती दिख रही है। उम्मीद की जा रही है कि सीनेट इसे मंगलवार को पारित कर देगा।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख