शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

टाटा स्टील के 13.53% शेयर गिरवी

धातु क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टाटा स्टील के 9 करोड़ 89 लाख यानी 13.53% शेयर गिरवी रखे गये हैं। टाटा स्टील ने नेशनल स्टॉक एक्सचेंज को सूचित करते हुए बताया है कि  कंपनी में टाटा संस की हिस्सेदारी 45.08% की है। इनमें से 13.19% यानी 9 करोड़ 64 लाख शेयर गिरवी  रखे गये हैं। कंपनी ने यह भी बताया है कि टाटा इन्वेस्टमेंट कॉरपोरेशन ने भी अपने 25 लाख शेयर गिरवी रखे हैं, जो कंपनी की कुल हिस्सेदारी का 0.34% है।

एशियाई शेयर बाजार रहे मिले-जुले

हफ्ते के पहले दिन सोमवार को एशियाई शेयर बाजारों में मिला-जुला रुख रहा। चीन के शंघाई कंपोजिट सूचकांक में करीब 2% की बढ़त दर्ज की गयी। हांगकांग का हैंग सेंग और ताइवान का ताइवान वेटेड भी हरे निशान में बंद हुए, हालाँकि इनकी बढ़त 1% से कम रही। दूसरी ओर सिंगापुर के स्ट्रेट्स टाइम्स में 1.92% और जापान के निक्केई सूचकांक में 1.33% की कमजोरी आयी।

भारतीय शेयर बाजार अच्छी बढ़त के साथ बंद

कारोबारी हफ्ते के पहले दिन भारतीय शेयर बाजार में अच्छी बढ़त के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 283 अंकों की मजबूती के साथ 9,584 पर रहा। एनएसई निफ्टी 77 अंकों की बढ़त के साथ 2,920 पर बंद हुआ। शुक्रवार को अमेरिकी शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए थे। अमेरिका में राहत योजना आने वाली है। घरेलू मोर्चे पर भी 16 फरवरी को अंतरिम बजट आने वाला है, जिसमें कर रियायतें दिये जाने की उम्मीद है। विभिन्न उद्योगों को राहत देने के लिए भी योजना आ सकती है। इन सभी सकारात्मक बातों की वजह से आज सुबह भारतीय शेयर बाजार में बीएसई सेंसक्स बढ़त से साथ खुले, लेकिन एनएसई निफ्टी हल्की कमजोरी के साथ खुले थे। शेयर बाजार में दिनभर मजबूती बनी रही। सोमवार को बीएसई सेंसेक्स 3.04% की मजबूती के साथ बंद हुआ।

भूषण स्टील का शेयर करीब 17% उछला

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में भूषण स्टील के शेयर भाव में मजबूती दर्ज की गयी। आज के कारोबार में 343.90 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव 16.98% की उछाल के साथ 332.80 रुपये पर रहा। भूषण पावर एंड स्टील (संजय सिंघल द्वारा प्रवर्तित) ने टाइटेनिक स्टील इंडस्ट्रीज और ओलंपियन स्टील इंडस्ट्रीज के साथ मिल कर उड़ीसा स्पंज के शेयरों के लिए 300 रुपये का ओपन ऑफर रखा है। इस ऑफर के जरिये ये कंपनियाँ उड़ीसा स्पंज के 52 लाख शेयर खरीदना चाहती हैं। इन तीनों कंपनियों में से कोई भी बीएसई में सूचीबद्ध नहीं हैं। ऐसे में यह सवाल उठता है कि भूषण स्टील के शेयर में आयी इस अप्रत्याशित उछाल का कारण क्या है।

अरबिंदो फार्मा के शेयर 10% से अधिक चढ़े

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में अरबिंदो फार्मा के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। दिन के कारोबार में 141.65 रुपये का ऊँचा स्तर छूने के बाद कंपनी का शेयर भाव दोपहर 2.54 बजे 10.18% की बढ़त के साथ 140.65 रुपये पर है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख