पिरामल हेल्थकेयर के शेयरों में तेजी
बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में आज के कारोबार में फार्मा क्षेत्र की दिग्गज कंपनी पिरामल हेल्थकेयर के शेयर भाव में मजबूती का रुख है। कंपनी का शेयर भाव सुबह 11.42 बजे 7% की बढ़त के साथ 208 रुपये पर है। आज सुबह के कारोबार में कंपनी का शेयर भाव करीब 25% तक उछल गया था। समाचार माध्यमों में इस आशय की खबरें थीं कि ग्लैक्सोस्मिथलाइन सहित कुछ कंपनियाँ पिरामल को हासिल करने की होड़ में हैं। हालाँकि पिरामल हेल्थकेयर ने बीएसई को भेजी गयी एक विज्ञप्ति के माध्यम से स्पष्ट किया है कि कंपनी की संभावित बिक्री के संदर्भ में कुछ समाचार पत्रों में छपी खबर पूरी तरह बेबुनियाद है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
राजीव रंजन झा
अंबुजा सीमेंट के मुनाफे में 21% की गिरावट आयी है। कंपनी का मुनाफा कैलेंडर साल 2008 में 1402 करोड़ रुपये रहा है, जबकि पिछले कैलेंडर साल 2007 में यह 1769 करोड़ रुपये था। कैलेंडर साल 2008 में कंपनी का सालाना कारोबार 6235 करोड़ रुपये का रहा, जबकि कैलेंडर साल 2007 में सालाना कारोबार 5631 करोड़ रुपये था। कंपनी ने 50% के अंतिम लाभांश की घोषणा भी की है। कंपनी के इक्विटी शेयरों पर 1 रुपये प्रति शेयर अंतिम लाभांश दिया जाएगा। इस तरह अब कुल लाभांश 110% हो गया है। कंपनी ने पहले भी 60% अंतरिम लाभांश देने की घोषणा की थी।