सेंसेक्स 111 अंक लुढ़का, निफ्टी 23 अंक नीचे
भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ बंद हुए। बीएसई सेंसेक्स 111 अंकों की कमजोरी के साथ 9,091 पर रहा। निफ्टी सूचकांक 23 अंकों की कमजोरी के साथ 2,780 पर बंद हुआ। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के मद्देनजर भारतीय शेयर बाजार बढ़ के साथ खुले,लेकिन कुछ ही देर में बाजार में गिरावट आ गयी। महँगाई दर में गिरावट की खबर का भी शेयर बाजारों पर सकारात्मक असर नहीं पड़ा है। थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर 24 जनवरी 2009 को खत्म हुए हफ्ते में घट कर 5.07% रह गयी है। 17 जनवरी 2009 को खत्म हफ्ते में यह 5.64% रही थी। आज बीएसई सेंसेक्स सूचकांक 1.21% की कमजोरी के साथ बंद हुआ।