शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

मेतास इन्फ्रा ने लगातार चौथे दिन छुआ लोअर सर्किट

बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) में मेतास इन्फ्रा के शेयर लगातार चौथे दिन लोअर सर्किट तक चले गये। बीएसई में मंगलवार के कारोबार में मेतास इन्फ्रा के शेयर का भाव करीब 5% गिर कर 136.40 रुपये तक चला गया। इस तरह 8 दिसंबर 2008 के बाद से अब तक इसके मेतास इन्फ्रा के शेयर भाव में 71% से अधिक की गिरावट आ चुकी है। 8 दिसंबर को बीएसई में कंपनी का शेयर 483.10 रुपये पर बंद हुआ था। 

महिंद्रा ने लांच की 'जाइलो'

देश की ऑटो क्षेत्र की दिग्गज कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बहुप्रतीक्षित जाइलो को बाजार में उतारने की घोषणा कर दी है। फिलहाल यह कार चार वैरिएंट में उपलब्ध होगी, जिनकी कीमत 6.24 लाख से 7.7 लाख रुपये के बीच रखी गयी है। जनवरी महीने से ही देश के 57 डीलरशिप केंद्रों पर इसकी बुकिंग शुरु करने की घोषणा कंपनी ने की है।

गुजरात एनआरई कोक की 3000 करोड़ निवेश की योजना

गुजरात एनआरई कोक ने अगले चार-पाँच सालों में गुजरात में लगभग 3000 करोड़ रुपये के निवेश की योजना बनायी है। कंपनी ने बीएसई को भेजी गयी प्रेस विज्ञप्ति में सूचित किया है कि गुजरात में कंपनी की विस्तार योजनाओं को गति देने के लिए इस धन का इस्तेमाल किया जायेगा। इसके साथ ही साथ गुजरात एनआरई कोक लिमिटेड ने आंध्रप्रदेश  के नेल्लोर जिले में 10 लाख टन क्षमता वाले ग्रीनफील्ड कोक संयंत्र की स्थापना की भी घोषणा की है।

सालाना प्राइवेट इक्विटी निवेश में 30% कमी

प्राइवेट इक्विटी कंपनियों ने बीते साल के दौरान कुल 399 सौदों में 10.79 अरब डॉलर का निवेश किया है, जबकि साल 2007 में 439 सौदों में कुल 14 अरब डॉलर का निवेश किया गया था। इस रकम में वेंचर कैपिटल (वीसी) निवेश भी शामिल है, लेकिन रियल एस्टेट में प्राइवेट इक्विटी निवेश को इसमें नहीं जोड़ा गया है। रिसर्च कंपनी वेंचर इंटेलिजेंस ने अपनी ताजा रिपोर्ट में यह जानकारी दी है। इस तरह 2008 के दौरान प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल सौदों की संख्या में 9.1% और उनके निवेश की कुल रकम में 29.75% की कमी आयी है।

सेंसेक्स 83 अंक ऊपर, निफ्टी में 14 अंकों की बढ़त

11.22: हालांकि भारतीय शेयर बाजारों में आज के कारोबार की शुरुआत गिरावट के साथ हुई, लेकिन जल्दी ही ये हरे निशान में आ गये। इस समय सेंसेक्स 83 अंक चढ़ कर 9,193 पर है, जबकि निफ्टी 14 अंकों की बढ़त के साथ 2787 पर है। बीएसई आईटी सूचकांक में 4% से अधिक की मजबूती है। इन्फोसिस में 5.4%, टाटा पावर में 3.6% और आईटीसी में 2.9% की उछाल है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख