डॉनल्ड ट्रंप के 'टैरिफ टेरर' से टूटा रुपया, इन चीजों पर लग सकता है तगड़ा शुल्क
अभी डॉनल्ड ट्रंप को अमेरिका के राष्ट्रपति बने हुए एक महीने का वक्त भी नहीं हुआ है, मगर उनके तेवर और बयानबाजी रुपये पर भारी पड़ रहे हैं। डॉलर लगातार मजबूत हो रहा है, जबकि रुपया कमजोर।