महँगाई दर में अच्छी कमी, घट कर 7% के नीचे
महँगाई दर में गिरावट का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आज जारी आँकड़ों के अनुसार थोक मूल्य सूचकांक पर आधारित महँगाई दर 6 दिसंबर को खत्म हुए हफ्ते में गिर कर 6.84% रह गयी है। इसके ठीक पिछले हफ्ते में यह 8% पर थी। तेल की कीमतों में कमी का महँगाई दर में आयी इस गिरावट के पीछे मुख्य योगदान है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
राजीव रंजन झा