शेयर मंथन में खोजें

विशेषज्ञ से जानें स्मॉलकैप और मिडकैप शेयरों में कितनी बढ़त बाकी है?

पिछले कुछ दिनों में मिड कैप इंडेक्स ने बाजार में अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन चार्ट पर जो पैटर्न बना है, वह थोड़ी सावधानी बरतने का संकेत दे रहा है।

 बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार कहते है कि हाल ही में बनी बड़ी कैंडल को देखकर ऐसा लग रहा है कि यह “हैंगिंग मैन” जैसा पैटर्न है, जो आमतौर पर बाजार में संभावित ठहराव या हल्की कमजोरी की ओर इशारा करता है। हालांकि, यह पैटर्न जिस स्तर पर बना है, वह अधिक महत्वपूर्ण है। नवंबर में आए अधिकांश नतीजों ने मिड और स्मॉल कैप इंडेक्स को सहारा दिया है। हालांकि, कंज्यूमर सेक्टर यानी उपभोग से जुड़ी कंपनियों के नतीजे अभी बहुत उत्साहजनक नहीं हैं। खासकर कंज्यूमर ड्यूरेबल्स और एफएमसीजी सेगमेंट में सुधार की गुंजाइश है, जो संभवतः अगले वित्तीय वर्ष की शुरुआत में ही दिखाई देगी। दूसरी ओर, बीएफएसआई (बैंकिंग, फाइनेंस और इंश्योरेंस) और रिटेल सेक्टर ने स्थिरता दिखाई है, जबकि ट्रैवल और टूरिज्म से जुड़ी कंपनियां भी बेहतर स्थिति में हैं। मिड कैप और स्मॉल कैप सेगमेंट में फिलहाल सावधानी और धैर्य से निवेश करने की जरूरत है।


(शेयर मंथन, 11 नंवबर 2025)

(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)

 

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख