एफसीसीबी वापस खरीदने के फैसले से रिलायंस कम्युनिकेशंस में उछाल
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने अपने फॉरेन करंसी कनवर्टिबल बांड (एफसीसीबी) यानी विदेशी मुद्रा परिवर्तनीय बांड वापस खरीदने का निर्णय लिया है। हाल ही में भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने एफसीसीबी को समय से पहले वापस खरीदने की अनुमति दिये जाने का फैसला किया था।
इस खबर का शेयर बाजारों में रिलायंस कम्युनिकेशंस के शेयर भाव पर सकारात्मक असर दिख रहा है। बीएसई में 11.06 बजे इसका शेयर भाव 4.5% की उछाल के साथ 216.45 रुपये पर है।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.
राजीव रंजन झा