शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

हुंडई की घरेलू बिक्री में 23.34% की कमी

नवंबर महीने के दौरान हुंडई मोटर इंडिया के यात्री कारों की घरेलू बिक्री में गिरावट दर्ज की गयी है और यह 23.34% घट कर 14,605 रह गयी है। पिछले साल नवंबर में कंपनी ने 19,052 कारों की बिक्री की थी। लेकिन इसी अवधि में कंपनी का निर्यात लगभग तीन गुना हो गया। कंपनी ने नवंबर 2007 के 9,898 के मुकाबले इस साल नवंबर में 28,500 कारों का निर्यात किया। 

लार्सन एंड टुब्रो को 1,450 करोड़ रुपये के ठेके

लार्सन एंड टुब्रो की कंस्ट्रक्शन डिविजन को 1,450 करोड़ रुपये के निर्माण के ठेके हासिल हुए हैं। कंपनी को यह ठेके आईटी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी टीसीएस और गोदरेज डेवलपर्स प्राइवेट लिमिटेड की ओर से मिले हैं। बीएसई में कंपनी के शेयर इस समय 3.92% की गिरावट के साथ 676 रुपये पर चल रहा है। 

गिरावट के बाद बंद हुए एशियाई बाजार

सप्ताह के पहले  कारोबारी दिन सोमवार को यूरोप और अमेरिकी शेयर बाजारों में आयी गिरावट के बाद मंगलवार को एशियाई शेयर बाजारों में कमजोरी का रुख रहा। जापान के निक्केई सूचकांक में 6.35% की भारी गिरावट दर्ज की गयी, जबकि हांगकांग के हैंग सेंग सूचकांक में 4.98% की कमजोरी रही। दक्षिण कोरिया के शेयर बाजार का सूचकांक कॉस्पी 3.35% गिरने के बाद बंद हुआ। ताइवान वेटेड सूचकांक में 3.57% और सिंगापुर के स्ट्रेट टाइम्स सूचकांक में 3% की कमजोरी दर्ज की गयी। जकार्ता कंपोजिट में 2.6% की गिरावट देखी गयी। लेकिन चीन का शंघाई कंपोजिट सूचकांक इस गिरावट की लहर से बचाने में कुछ हद तक कामयाब रहा और उसमें 0.26% की हल्की कमजोरी दर्ज हुई। उधर यूरोपीय बाजारों में मंगलवार के कारोबार की शुरुआत भी गिरावट के साथ हुई है। 

सेंट्रम ने दी बजाज ऑटो के शेयर खरीदने की सलाह

मौजूदा भाव- 308 रुपये
लक्ष्य भाव- 740 रुपये
सलाह- खरीदें

स्टॉक ब्रोकिंग फर्म सेंट्रम ने बजाज ऑटो के शेयरों को खरीदने की सलाह दी है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों का मौजूदा भाव 308 रुपये है और फर्म ने इसके लिए 740 रुपये का लक्ष्य भाव रखा है। कारोबारी साल 2008-09 की पहली छमाही के दौरान बजाज ऑटो के दुपहिया सेगमेंट के मार्केट शेयर में साल-दर-साल के आधार पर 2.67% अंक की कमी आयी है और यह घट कर 20.4% रह गया है। इस दौरान इसके तिपहिया सेगमेंट का मार्केट शेयर भी 6.59% अंक की कमी के साथ घट कर 36.7% हो गया है।

बढ़ सकती हैं खाद्य वस्तुओं की कीमतें : आईएफपीआरआई

वैश्विक मंदी अगर इसी तरह जारी रही और कृषि क्षेत्र में निवेश घटा तो वर्ष 2020 तक खाद्य वस्तुओं की कीमतों में 27% तक का इजाफा हो सकता है। इस तरह का अनुमान अमेरिकी संस्था इंटरनेशनल फूड पालिसी रिसर्च इंस्टीट्यूट [आईएफपीआरआई] ने अपनी रिपोर्ट में लगाया है।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख