Select a news topic from the list below, then select a news article to read. सेंटर फॉर मॉनिटरिंग इंडियन इकनॉमी (सीएमआईई) ने वित्त वर्ष 2009 में औद्योगिक उत्पादन के विकास दर के अपने अनुमान को घटा कर 6.3% कर दिया है। इससे पहले सीएमआईई ने वित्त वर्ष 2009 में कुल औद्योगिक उत्पादन के 8.3% की दर से बढ़ने का अनुमान लगाया गया था।
इडेलवाइज ने अपनी रिपोर्ट में कारोबारी साल 2008-2009 की दूसरी तिमाही के दौरान भारत के सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर को अनुमानों से बेहतर माना है। भारत के सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर स्वयं इडेलवाइज के 7.4% और बाजार के 7.2% के अनुमानों से कहीं बेहतर 7.6% दर्ज की गयी थी। रिपोर्ट में कहा गया है कि कारोबारी साल 2008-09 की आगे आने वाली दो तिमाहियों के लिए भी विकास दर के कमजोर रहने की ही संभावना है। इडेलवाइज ने कारोबारी साल 2008-09 के लिए सकल घरेलू उत्पाद की विकास दर के 7.8% के आसपास रहने का अनुमान लगाया था, लेकिन अब इसने नवंबर 2008 में इसे संशोधित कर 7.4% कर दिया है।
मौजूदा भाव – 130 रुपये
सलाह - रखें
स्टॉक ब्रोकिंग फर्म सेंट्रम ने जेट एयरवेज के शेयरों में बने रहने की सलाह दी है। मौजूदा समय में कंपनी के शेयरों का भाव 130 रुपये है। अभी हाल ही में मुंबई में घटित हुई आतंकी घटना जेट एयरवेज के लिए एक चुनौती है। जेट एयरवेज को इस घटना के बाद यात्रियों को आकर्षित करने की रणनीति बनानी होगी।
नवंबर 2008 में भारत की दिग्गज कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी की बिक्री में पिछले साल के नवंबर महीने की तुलना में 24.4% की गिरावट आयी है। नवंबर 2007 के 69,699 कारों के मुकाबले इस साल नवंबर महीने में कंपनी 52,711 कारें बेचने में ही कामयाब हो पायी। कंपनी के लोकप्रिय मॉडल एम800 की बिक्री में 59% से अधिक की गिरावट दर्ज की गयी है, हालांकि कंपनी के कारों का निर्यात नवंबर 2008 में 11.7% बढ़ा है। बिक्री में दर्ज की गयी गिरावट का साफ असर कंपनी के शेयरों पर देखा जा रहा है।