शेयर बाजार में अचानक क्यों मचा हाहाकार? ये हैं तीन बड़ी वजहें
भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार का दिन निवेशकों के लिए अच्छा नहीं रहा। सप्ताह के अंतिम कारोबारी दिन निवेशकों के करीब 10 लाख करोड़ रुपये स्वाहा हो गये। बीएसई सेंसेक्स जहाँ 662.87 अंकों की गिरावट के साथ 79,402.29 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं, निफ्टी 50 भी 218.60 अंक लुढ़ककर 24,180.80 के स्तर पर बंद हुआ। शुक्रवार को बैंक निफ्टी, स्मॉल कैप और मिड कैप इंडेक्स में भी जबरदस्त गिरावट देखी गई।