ऑटो शेयरों पर मंदी का साया, इंट्राडे में कई दिग्गज 10% तक टूट गये
बजाज ऑटो (Bajaj Auto Ltd) के गुरुवार (17 अक्तूबर) को दूसरी तिमाही के सुस्त नतीजों की घोषणा के बाद भारतीय शेयर बाजार के प्रमुख ऑटो शेयरों में 10% तक की गिरावट देखने को मिली। बजाज ऑटो के तिमाही नतीजे बाजार की आशाओं के प्रतिकूल रहे और कारोबार के दौरान इस महँगे ऑटो स्टॉक को कारोबारियों की बेरुखी देखने को मिली, जिसका गहरा असर पूरे ऑटो क्षेत्र पर हुआ।