मणप्पुरम फाइनेंस में अपनी पूरी 9.90% हिस्सेदारी बेची Quinag Acquisition
विदेशी फंड हाउस क्विनाग एक्विजिशन (Quinag Acquisition) ने भारत के प्रमुख गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance Ltd) में अपनी पूरी 9.90% हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी सूचना में यह जानकारी दी है। खुले बाजार में हुए इस सौदे में क्विनाग एक्विजिशन ने 8.38 करोड़ शेयर 1,177 करोड़ रुपये में बेचे।
Select a news topic from the list below, then select a news article to read.