शेयर मंथन में खोजें

News

Select a news topic from the list below, then select a news article to read.

मणप्पुरम फाइनेंस में अपनी पूरी 9.90% हिस्सेदारी बेची Quinag Acquisition

विदेशी फंड हाउस क्विनाग एक्विजिशन (Quinag Acquisition) ने भारत के प्रमुख गैर बैंकिंग वित्तीय संस्थान मणप्पुरम फाइनेंस (Manappuram Finance Ltd) में अपनी पूरी 9.90% हिस्सेदारी बेच दी है। कंपनी ने एक्सचेंजों को दी सूचना में यह जानकारी दी है। खुले बाजार में हुए इस सौदे में क्विनाग एक्विजिशन ने 8.38 करोड़ शेयर 1,177 करोड़ रुपये में बेचे।

रीटेल इकाई में अपना 8%-10% और हिस्सा बेचेगी Reliance Industries, आईपीओ की है तैयारी

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) अपनी खुदरा इकाई रिलायंस रीटेल वेंचर्स में अतिरिक्त 8%-10% हिस्सेदारी बेचने की योजना बना रही है। विभिन्न मीडिया खबरों में कहा गया है कि आरआईएल इसके जरिये रीटेल इकाई के विस्तार को बढ़ावा देने, कर्ज चुकाने और इसकी सार्वजनिक लिस्टिंग का मार्ग प्रशस्त करना चाहती है।

अंतिम दिन 97.11 गुना सबस्क्राइब हुआ Aeroflex Industries का आईपीओ

एयरोफ्लेक्स इंडस्ट्रीज (Aeroflex Industries) के 351 करोड़ रुपये के आरंभिक सार्वजनिक निर्गम (IPO) के लिए आवेदन का गुरुवार (24 अगस्त) को अंतिम दिन था। अंतिम दिन भी कंपनी के सार्वजनिक निर्गम को अच्छी प्रतिक्रिया मिली और इसे 97.11 गुना अभिदान मिला।

10 सितंबर तक मारन बंधुओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करे स्पाइसजेट : दिल्ली हाईकोर्ट

स्पाइसजेट बनाम मारन बंधुओं के मामले में दिल्ली उच्च न्यायालय ने गुरुवार (24 अगस्त) को अहम फैसला सुनाते हुए कंपनी के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक (CMD) अजय सिंह को 10 सितंबर तक मारन बंधुओं को 100 करोड़ रुपये का भुगतान करने का निर्देश दिया। ऐसा न करने पर अदालत ने स्पाइजेट (Spicejet Ltd) की पिछली तिमाही का मुनाफा कुर्क करने की मौखिक चेतावनी भी दी।

मारुति में सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन की हिस्सेदारी बढ़कर 58.28% होगी

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया (Maruti Suzuki India) ने घोषणा की है कि गुजरात संयंत्र की बिक्री के बाद कंपनी में जापान की सुजुकी मोटर कॉरपोरेशन (Suzuki Motor Corporation) की हिस्सेदारी करीब 1.8% बढ़ जाएगी।

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख