शेयर मंथन में खोजें

इस स्टॉक में अहम स्तरों का ध्यान रखें, जैसे ही मौका मिले निकल लें : शोमेश कुमार की सलाह

कृतिका द्विवेदी, बरेली: मैंने कैंपस एक्टिववियर (Campus Activewear) के 146 शेयर 480.40 के भाव पर लिये थे। इसमें क्या करना चाहिये?

बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार : कैंपस एक्टिववियर में करेक्शन का दौर लंबा चल सकता है। एक उम्मीद मुझे 472 के स्तर पर नजर आ रही है। इसके अलावा इसमें मुझे कहने लायक कुछ नहीं लग रहा है। 420 के नीचे अगर इसके भाव जाते हैं, तो मेरे हिसाब से इसे रखने का कोई मतलब नहीं है। इसका प्राइमरी ट्रेंड जा चुका है। इस स्टॉक में आने वाला समय बतायेगा कि ये इतनी ऊँची वैलुएशन के काबिल है भी या नहीं।

#campusactivewearsharelatestnews #campusactivewearshare #campusactivewearshareprice #campusactivewearsharenewstoday #campusactivewear #campusactivewearlistingprice #campusactivewearshareholdorsell #shomeshkumar

(शेयर मंथन, 20 दिसंबर 2022)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन पत्रिका

देश मंथन के आलेख