मांडवी जानना चाहते हैं कि उन्हें बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance) के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उन्होंने लगभग 975 रुपये के स्तर पर खरीदा है। आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?
बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार इस सवाल के जवाब में कहते हैं कि फिलहाल बजाज फाइनेंस की सबसे बड़ी कमजोरी यह है कि स्टॉक 50-दिवसीय मूविंग औसत (50 DMA) के नीचे फिसल चुका है और अब वही 50 DMA इसके लिए एक डिसाइसिव रेजिस्टेंस बन गया है। मौजूदा समय में यह रेजिस्टेंस लगभग 1025 रुपये के आसपास है। जब तक स्टॉक इस स्तर के ऊपर क्लोजिंग बेसिस पर मजबूती नहीं दिखाता, तब तक किसी भी तरह का पॉजिटिव ट्रेंड मानना जल्दबाजी होगी। तकनीकी थ्योरी के हिसाब से 25-Day दिवसीय मूविंग औसत भी इसी जोन में एक अहम रेजिस्टेंस की तरह काम कर रहा है। स्टॉक इस समय एक बहुत ही क्रूशियल रेंज (970–975) पर खड़ा है।
अगर इस रेंज के नीचे क्लोजिंग मिलती है, तो यह साफ संकेत देगा कि अगला पड़ाव 200-दिवसीय मूविंग औसत (200 DMA) का टेस्ट हो सकता है, जो लगभग 950 रुपये के आसपास है। चार्ट पर डेविएशंस यह भी दिखाते हैं कि कमजोरी बढ़ने पर स्टॉक 925 रुपये तक भी फिसल सकता है। हालांकि यह ध्यान रखना जरूरी है कि 925 रुपये से पहले मीडियम टर्म ट्रेंड को बहुत ज्यादा नेगेटिव नहीं माना जा सकता, लेकिन नियर टर्म ट्रेंड साफ तौर पर करेक्टिव दिख रहा है।
बजाज फाइनेंस की मौजूदा तस्वीर न तो बहुत ज्यादा नेगेटिव है और न ही पॉजिटिव। लेकिन जब तक स्टॉक 50 DMA यानी लगभग 1025 रुपये के ऊपर क्लोजिंग के साथ नहीं निकलता, तब तक इसमें किसी भी तरह की तेजी की उम्मीद करना ठीक नहीं है। वहीं नीचे की तरफ 950 रुपये और उसके बाद 925 रुपये अहम सपोर्ट जोन रहेंगे। ऐसे में छोटे समय के ट्रेडर्स को खास तौर पर डिसिप्लिन और रिस्क मैनेजमेंट के साथ फैसला लेना चाहिए और चार्ट पर स्पष्ट संकेतों का इंतजार करना ज्यादा समझदारी भरा कदम होगा।
(शेयर मंथन, 03 जनवरी 2026)
(आप किसी भी शेयर, म्यूचुअल फंड, कमोडिटी आदि के बारे में जानकारों की सलाह पाना चाहते हैं, तो सवाल भेजने का तरीका बहुत आसान है! बस, हमारे व्हाट्सऐप्प नंबर +911147529834 पर अपने नाम और शहर के नाम के साथ अपना सवाल भेज दें।)