US Market Update : अमेरिकी बाजारों में नहीं दिख रही चिंता की बात
प्रमुख अमेरिकी बाजारों को लेकर मेरे नजरिये में कोई बदलाव नहीं आया है। यहाँ के बाजारों में ऊपर का रुख जो बना था, वो अब भी जारी है। डॉव जोंस मेरे अनुमान से 38000 से 39000 के स्तर तक जा सकता है। एस ऐंड पी 500 और नैस्डैक में भी मुझे किसी तरह की चिंता नजर नहीं आ रही है।