विशेषज्ञ से जानें टीसीएस शेयर में निवेशकों को आगे क्या करना चाहिए?
दत्तराज नायक जानना चाहते हैं कि उन्हें टीसीएस के शेयर में आगे क्या करना चाहिए? उनका सवाल है कि टीसीएस (TCS) के ताजा नतीजों के बाद क्या इसमें शॉर्ट कवरिंग के चलते कोई अपमूव बन सकता है? आइए, बाजार विश्लेषक शोमेश कुमार से जानते हैं कि शेयरों में आगे क्या होने की संभावना है?