शेयर मंथन में खोजें

छह महीनों में नजर 28,000 पर : शेयर मंथन सर्वेक्षण

इस ताजा सर्वेक्षण का औसत अनुमान बताता है कि अगले छह महीनों में सेंसेक्स 28,000 के लक्ष्य की ओर बढ़ सकता है।

सेंसेक्स के 31 दिसंबर 2015 के बंद स्तर 26,118 की तुलना में जून 2016 के अंत का औसत लक्ष्य 28,027 आया है। यह लक्ष्य लगभग 7.3% की संभावित वृद्धि को दर्शाता है।

sensex nifty june targets survey jan 2016

हालाँकि जुलाई 2015 के सर्वेक्षण के नतीजों से तुलना करें तो साफ दिखता है कि बाजार का उत्साह हल्का हुआ है। जुलाई 2015 के सर्वेक्षण में सेंसेक्स के लिए जून 2016 का लक्ष्य 31,839 का था। उसकी तुलना में ताजा सर्वेक्षण का जून 2016 का लक्ष्य लगभग पौने चार हजार अंक नीचे है। यह दरअसल बाजार में पिछले छह महीनों में आयी गिरावट की वजह से ही है। जून 2015 के अंत में सेंसेक्स 27,781 पर था और इस समय वहाँ से डेढ़ हजार अंक से ज्यादा नीचे चल रहा है। बाजार इन छह महीनों में जितना नीचे आया है, उसकी तुलना में भविष्य की उम्मीदें कहीं ज्यादा नीचे आ गयी हैं।
लेकिन भविष्य को लेकर बाजार की सोच नकारात्मक नहीं हुई है। सर्वेक्षण में शामिल विश्लेषकों में से केवल 13.3% विश्लेषक ऐसे हैं, जो यह मान रहे हैं कि सेंसेक्स छह महीने बाद जून 2016 में 26,000 पर या इसके नीचे ही रहेगा। सबसे ज्यादा 44.4% विश्लेषकों ने 26,000 से ज्यादा और 28,000 तक के लक्ष्य दिये हैं, जबकि 28.9% ने 28,001-30,000 के दायरे में अपने लक्ष्य बताये हैं। वहीं 13.3% जानकारों की राय में छह महीने बाद सेंसेक्स 30,000 के भी ऊपर होगा।

(शेयर मंथन ने भारतीय बाजार के 50 दिग्गज विशेषज्ञों का सर्वेक्षण किया है। भागीदारों की संख्या के आधार पर यह भारतीय शेयर बाजार के विशेषज्ञों का सबसे बड़ा सर्वेक्षण है। इस सर्वेक्षण में आँकड़ों और टिप्पणियों के संग्रह की अवधि 21-29 दिसंबर 2015 थी।)

(शेयर मंथन, 08 जनवरी 2016)

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"