शेयर मंथन में खोजें

तीसरी तिमाही में टेक महिंद्रा की आय में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी

 आईटी कंपनी टेक महिंद्रा ने तीसरी तिमाही के नतीजे पेश किए हैं। कंपनी के कंसोलिडेटेड मुनाफे में तिमाही आधार पर 0.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

 कंपनी का मुनाफा 1285 करोड़ रुपये से बढ़कर 1297 करोड़ रुपये हो गया है। वहीं कंपनी की आय में 4.6 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। कंपनी की आय 13129 करोड़ रुपये से बढ़कर 13735 करोड़ रुपये पर पहुंच गई है। कंपनी की डॉलर आय 163.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 166.8  करोड़ रुपये हो गई है। कंपनी के एबिट यानी (EBIT) में 12.2% की बढ़ोतरी हुई है। EBIT 1467 करोड़ रुपये से बढ़कर 1646 करोड़ रुपये हो गया है। कंपनी के मार्जिन में मामूली बढ़ोतरी देखने को मिली है। मार्जिन 11.2 फीसदी से बढ़कर 12 फीसदी हो गया है। कॉन्स्टेंट करेंसी आय ग्रोथ 0.2 फीसदी दर्ज की गई है। कंपनी को 79.5 करोड़ डॉलर के ऑर्डर मिले हैं। कंपनी के एट्रिशन रेट में गिरावट देखने को मिली है। तिमाही आधार पर एट्रिशन रेट 20 फीसदी से घटकर 17 फीसदी के स्तर पर पहुंच गया है। कंपनी के कुल कर्मचारियों की संख्या 157068 है। बड़े स्तर पर अर्थव्यवस्था के माहौल के कारण वृद्धि सामान्य रहा। कंपनी के सीएमई (CME) यानी कम्यूनिकेशंस, मीडिया और एंटरटेनमेंट वर्टिकल में 1.9 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। वहीं बीएफएसआई (BFSI) यानी बैंकिंग,फाइनेंशियल सर्विसेज और इंश्योरेंस (BFSI) वर्टिकल में -0.5 फीसदी की वृद्धि रही।कंपनी के अमेरिकी कारोबार में -0.4 फीसदी, यूरोप में 1.6% तो विश्व के बाकी हिस्सों में 6.7% की वृद्धि रही। कंपनी का शेयर बीएसई (BSE) पर 0.58% चढ़ कर 1,036.15 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

(शेयर मंथन, 30 जनवरी 2023)

Add comment

कंपनियों की सुर्खियाँ

निवेश मंथन : डाउनलोड करें

बाजार सर्वेक्षण (जनवरी 2023)

Flipkart

विश्व के प्रमुख सूचकांक

निवेश मंथन : ग्राहक बनें

शेयर मंथन पर तलाश करें।

Subscribe to Share Manthan

It's so easy to subscribe our daily FREE Hindi e-Magazine on stock market "Share Manthan"