अमेरिका ने सोलर पैनल आयात पर 3500% से ज्यादा टैरिफ लगाया, चीन सहित इन देशों को लगा करारा झटका
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने दक्षिण पूर्व एशिया के चार देशों से आने वाले सोलर पैनलों पर 3521% का टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। ट्रंप के फैसले से अमेरिकी कंपनियों को फायदा और सोलर पैनल में दुनिया में सबसे आगे चलने वाले देश चीन को सीधे-सीधे झटका लगेगा।