गेल ने पूरा किया प्रधान मंत्री ऊर्जा गंगा योजना में 97.6% पाइपलाइन बिछाने का काम
महारत्न का दर्जा प्राप्त सार्वजनिक क्षेत्र की प्राकृतिक गैस संचरण कंपनी गेल (इंडिया) ने प्रधान मंत्री ऊर्जा गंगा योजना में 97.6% पाइपलाइन बिछान का काम पूरा करने की जानकारी दी है। कंपनी ने बुधवार (09 अप्रैल) को एक विज्ञप्ति जारी कर कहा कि उसने 96.6% पूरी हो चुकी पाइपलाइन पर वाणिज्यिक परिचालन शुरू कर दिया है। इसके जरिये 12.26 एमएमएससीएमडी प्राकृतिक गैस का परिवहन किया जा रहा है।